copyright

आस्था का पर्व : परिवार मे सुख समृद्धि की कामना,महालक्ष्मी सगड़ा पर्व पर सिंधी समाज में उत्साह

 







 बिलासपुर. महालक्ष्मी सगड़ा पर्व सिंधी समाज का प्रमुख त्योहार है श्रद्धा आस्था एवं उत्साह के बीच परिवार में सुख शांति, स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना के साथ घर घर में मनाया गया, 









समाज की सरिता डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया की

महालक्ष्मी सगड़ा पर्व को लेकर समाज में भारी उत्साह रहा रविवार को गोडपारा स्थित भाई वरियाराम गुरुद्वारा में महालक्ष्मी सगड़ा पर्व पर सामूहिक रूप से महिलाओं एवं परिवार के सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से महालक्ष्मी सगड़ा पर्व के कथा का श्रद्धा और आस्था के साथ श्रवण किया

पर्व के 16 दिन पूर्व गणेश पूजा के दौरान सिन्धी बड्रे माह के सहाई अष्टमी के दिन हल्दी में भीगा 16 कच्चे धागे को 16 गांठ बांध कर "सगडा़" तैयार कर घर के प्रत्येक सदस्य के कलाई पर बांधा ,आज पर्व की समाप्ति पर श्रद्धापूर्वक इसे सभी ने कलाई से निकाला घर की महिलाओं ने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए आटे से बनाया का एक एक दीपक जलाकर सभी "सगड़ा" को घर मे तैयार सतपुड़ा, सोरी, मीठी रोटी आदि व्यंजनों में लपेट कर सजाया फिर गुरुद्वारा पहुंचकर टोलियों में पूजा अर्चना कर महालक्ष्मी सगड़ा पर्व की श्रद्धा के साथ कथा का श्रवण किया शाम से लेकर देर रात तक अलग अलग टोलियों में शामिल महिलाओं एवं परिवार के सदस्यों को गुरुद्वारा प्रमुख श्रीमती कोमल वाधवानी एवं भाई अमरलाल वाधवानी ने पावन कथा सुनाया एवं विधिवत पूजन कराया। माता रानी से सभी ने अपने परिवार में समृद्धि शांति एवं बेहतर स्वास्थ्य की मंगल कामना की। 

 इस दौरान प्रमुख रूप से सरिता डोडवानी आशा वाधवानी, वर्षा वाधवानी, रुक्मणी मलघानी, कंचन मलघानी, सरस्वती हरियानी, कविता डोडवानी, आशा नागदेव,नैना मलघानी, कौशल्या जगवानी, निकिता डोडवानी, कविता मलघानी, एकता डोडवानी,पलक डोडवानी, उषा चंदनानी, गीता भोजवानी, लाजवंती खुशलानी, कविता खुशलानी, सरस्वती आडवानी,मीरा हरजानी सविता आडवानी, वर्षा मलघानी ,पार्वती नागदेव, लता हरदवानी,प्रिया हरियानी,आशा मलघानी, आशा पंजवानी, आशा चिमनानी, प्रीत वाधवानी, दीपा रामानी, प्रिया जगवानी खुशबू रामानी, पलक श्यामनानी, सीमा नागदेव, पूजा डोडवानी, सुमन वाधवानी,रोशनी साधवानी, रेशमा मेंहानी, दिव्या चावला, आरती आहूजा, सुषमा मलघानी, नेहा पंजवानी, कोमल नारवानी, लक्ष्मी पृथ्यानी, अंजलि नागदेव, करिश्मा आहूजा, मोनिका नत्थानी, रेशमा नत्थानी, काव्या रामानी,चंचल मलघानी,रुही मलघानी, शिखा नत्थानी,नेहा आडवानी, मान्या भोजवानी, दिशा डोडवानी डिम्पी साधवानी, कीर्ति मलघानी,गीता भोजवानी, कंचन भोजवानी,सविता मलघानी, अनु भोजवानी,

रूपचंद डोडवानी राधेश्याम मलघानी , अमरलाल मलघानी, प्रतापराय मलघानी,

फेरु आडवानी, मुरली मलघानी, प्रकाश आडवानी, हरिश डोडवानी, विजय हरियानी, सुनील डोडवानी,गोपी मलघानी, कमल मलघानी, दीपक डोडवानी,प्रताप राय वाधवानी,ज्ञानचंद वाधवानी, झामनदास मलघानी, चोइथराम आडवानी, चंदू मलघानी, राकेश आडवानी,महेन्द्र आडवानी, तरुण मलघानी,हेमन मलघानी,राकी मलघानी, प्रेम मलघानी, अमित डोडवानी,आदी के साथ समाज के भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9